वुमन टी-20 चैलेंज के बारे में जानिए सब कुछ: आज पहला मुकाबला, स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर और हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवा के बीच भिड़ंत

women

मुंबई: आज से 28 मई तक Women टी-20 चैलेंज की धूम रहेगी। तीन टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जायेंगे। तीन लीग चरण के मैच होंगे और एक फाइनल खेला जाएगा। BCCI ने टीमों का ऐलान कर दिया हैं। इसके साथ शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं। पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच होगा। मैच को हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 7:30 बजे से लाइव देखा जा सकता हैं।

तीन टीमें वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा टूर्नामेंट में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा का नेतृत्व करेंगी, स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर की कमान संभालेंगी और दीप्ति शर्मा वेलोसिटी की कप्तान होंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2018 में की गई थी। यह इसका चौथा सीजन हैं। पिछली बार स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स चैंपियन बनी थी। यह टूर्नामेंट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( MCA) में खेला जायेगा। बीसीसीआई महिला चयन समिति ने तीन टीमों का चयन किया हैं और प्रत्येक टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं।

women

12 विदेशी Women खिलाड़ी लेंगी हिस्सा:

महिला टी-20 चैलेंज 2022 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की कुल 12 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।

भारत की अनुभवी महिला खिलाड़ी मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे इस सीजन वुमन टी-20 चैलेंज का हिस्सा नहीं होंगी।

कोरोना के कारण पिछले साल नहीं हो सका था आयोजन:

कोविड के कारण लास्ट ईयर यह टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका था। IPL भी दो चरण में खेला गया था। पहला फेज हिंदुस्तान और दूसरा फेज UAE में आयोजित हुआ था। इस परेशानी के कारण BCCI वुमन टी-20 चैलेंज का आयोजन नहीं करा सका था। इस साल कोरोना के हालात में हुए सुधार को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट की वापसी को फैसला लिया हैं।

women

तीनों टीमों का स्क्वॉड:

ट्रेलब्लेजर : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन , सुजाता मलिक, एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी.नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवाली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।

सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप कप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *