इस्तांबुल: निखत जरीन ने Women World Boxing में जगह बनाकर इतिहास रच दिया हैं। वो ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। फाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्होंने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया हैं।
भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन महिला विश्व बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में ब्राजील की मुक्केबाज कैरोलीन को 5-0 के अंतर से हराया। इससे पहेल क्वार्टर फाइनल मैच में भी उन्होंने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी। निखत इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज हैं। फाइनल में जगह बनाने के साथ ही उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया हैं।
इसे भी पढ़े: Women World Boxing: निखत और मनीषा ने भारत के लिए पक्के किए पदक, सेमीफाइनल में पहुंचीं