अमेरिका के California में 8 माह की मासूम समेत 4 भारतीयों की हत्या

4 Indians including an 8-month-old innocent murdered in California

कैलिफोर्निया/नई दिल्ली: अमेरिका में अपहृत चारों भारतीयों की मौत हो गई है। California के शेरिफ ने उनकी मौत की पुष्टि की है। मृतकों में एक दंपती, उनकी आठ माह की बच्ची व बच्ची के चाचा शामिल है। मीडिया खबरों के मुताबिक चारों पंजाब के होशियारपुर मूल के सिख NRI परिवार के सदस्य थे।

शक है कि अपहरकर्ता ने ही चारों का मर्डर किया है। मालूम हो कि अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को 04 भारतीयों जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं।

अमेरिकी ऑफिसरों के मुताबिक इन चारों का कैलिफोर्निया के मर्सिड के एक व्यवसायिक दफ्तर से अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड के शेरिफ वर्न वार्नके ने कहा कि चारों के शव बुधवार शाम को इंडियाना रोड और हचिंसन रोड के पास एक पार्क में मिले। बगीचे में शव मिलने की खबर खेत के मजदूर ने पुलिस को दी। मौके ए वारदात पर चारों के शव एक साथ ही पड़े थे।

शेरिफ वार्न ने जताई नाराजगी

शेरिफ वार्नके ने बुधवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में इन हत्याओं पर दुख जताते आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘इस आरोपी को नरक में खास स्थान मिलेगा।’ यह बात उन्होंने आरोपी यीशु मैनुअल सालगाडो के लिए कही, जो कि हत्या का संदिग्ध आरोपी है।

हिरासत में एक संदिग्ध

अपहरण मामले में अमेरिकी पुलिस ने कल सालगाडो को गिरफ्तार किया था। वह खुद भी गंभीर हालत में मिला था। समझा जा रहा है कि उसने खुदकुशी की कोशश की थी। चारों मृतक व उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला हैं।

कार जली हालत में मिली थी

अपहरण किए गए लोगों की कार सोमवार देर रात जली हुई हालत में बरामद की गई थी। जासूसों ने अमेरिकी पुलिस को बताया कि मर्सिड काउंटी के एटवाटर में एक ATM में अपहृत लोगों में से एक के बैंक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद ही अपहरण की पुष्टि हुई थी और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने कहा कि संदिग्ध आरोपी सालगाडो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिरौती के लिए नहीं आया था कोई फोन

पंजाब के होशियारपुर में मौजूद अपहृतों के परिजनों ने बुधवार को बताया था कि अपहर्ताओं की ओर से फिरौती के लिए उन्हें कोई कॉल नहीं आया। जसदीप और अमनदीप के माता-पिता डॉ. रणधीर सिंह और कृपाल कौर अपहरण की खबर सुनकर सदमे में हैं। दोनों हाल ही में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से रिटायर हुए हैं। डॉ. रणधीर 29 सितंबर को विदेश से भारत लौटे थे। इसके बाद वे उत्तराखंड में तीर्थयात्रा पर चले गए थे। जब वह ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें अमेरिका से उनकी बहू जसप्रीत कौर का फोन आया, जिन्होंने उन्हें अपने पति अमनदीप और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की घटना के बारे में बताया। इसके बाद डॉ. रणधीर मंगलवार शाम अपने गांव लौटे और अमेरिका संपर्क किया था।

कनाडा में मंदिर की दीवार पर लिखा ‘खालिस्तान जिंदाबाद’

अपहरण की घटना का VIDEO

4 Indians including an 8-month-old innocent murdered in California

इससे पहले बुधवार दिन में मर्सिड के शेरिफ कार्यालय ने किडनैप की घटना का एक वीडियो जारी किया था। इसमें किडनैप के शुरुआती सीन हैं। इसमें दिख रहा है कि जसदीप व अमनदीप के हाथ रस्सी से बंधे हैं और वे एक व्यावसायिक कार्यालय से बाहर आ रहे हैं। इसके बाद अपहरणकर्ता जसलीन कौर और मासूम आरोही को लेकर आता है और चारों को फिर एक ट्रक में ले जाता है। अपहरकर्ता के पास हथियार होने की भी बात सामने आई है, जिसके दम पर वह उन्हें धमकाकर अपहरण करता है। आरोपी सालगाडो के परिजनों ने पुलिस के सामने अपहरण में शामिल होने की बात कबूल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *