यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आगरा रेंज में 64 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

64 inspectors transferred in Agra range before UP assembly elections

आगरा। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादला कर दिया गया है। ADG स्थापना के निर्देश पर आईजी नवीन अरोड़ा ने रेंज में तैनात 64 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले कर दिए। देर रात उन्होंने तबादला लिस्ट जारी कर दी।

पुलिस विभाग में 64 इंस्पेक्टर इधर से उधर

मैनपुरी जनपद से 9 इंस्पेक्टरों के तबादले आगरा, फिरोजाबाद तथा मथुरा किए गए हैं। जबकि विभिन्न जिलों में तैनात 16 नए इंस्पेक्टरों को मैनपुरी में तैनाती दी गई है। इन पत्रों की सूची आने के बाद अब माना जा रहा कि जल्द ही सब-इंस्पेक्टरों के तबादलों की लिस्ट भी जारी की जाएगी जिसकी तैयारी महकमे चल रही है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के सभी मंत्रियों के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा, बोले- मेरा अपमान हुआ

देखें किसे कहां भेजा गया

बीते दिनों आईजी आगरा नवीन अरोड़ा द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आगरा परिक्षेत्र के 64 इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी की गई। इस सूची के तहत मैनपुरी में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्रपाल सिंह, रमाकर यादव, जसवीर सिंह सिरोही, ओमहरी बाजपेई, पहुप सिंह, गिरीश तिवारी, रामशंकर को मैनपुरी से आगरा तथा शिव कुमार चौहान, ऋषि कुमार को मैनपुरी से फिरोजाबाद ट्रांसफर किया गया है।

वहीं, आगरा से शैलेंद्र कुमार, कमलेश सिंह, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, नरेंद्र शर्मा, कुशलपाल सिंह, विकास कुमार, सलीम खान, कैलाश बाबू को मैनपुरी भेजा गया है। अलावा इसके राकेश सिसोदिया, राजीव वर्मा, अजय कुमार, प्रदीप कुमार मथुरा से मैनपुरी भेजे गए हैं। सविता सेंगर, महेंद्र सिंह, अरविंद कुमार को फिरोजाबाद से मैनपुरी जनपद में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *