यूक्रेन से 808 छात्र इंडिया लौटे: शामली के छात्र मयंक ने सरजमीं पर पैर रखते ही मां के छुए पैर, 4 विमानों ने तीन देशों से भरी थी उड़ानें

students Ukraine

गाजियाबाद: रोमानिया, पोलैंड और हंगरी से 808 छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना के चार C-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत पहुंच गए। इन सभी विमानों की लैंडिंग दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हुई। ये छात्र students यूक्रेन Ukraine में फंसे थे।

देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट इस खास मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आखिरी छात्र के सकुशल वापस आने तक ‘ऑपरेशन गंगा’ जारी रहेगा। इसी तरह वायुसेना के विमान विदेशों में जाकर छात्रों को एयरलिफ्ट करके लाते रहेंगे।

रोमानिया, हंगरी, पोलैंड से आईं फ्लाइट्स:

students Ukraine

रोमानिया में बुखारेस्ट हवाई अड्डे से चले भारतीय वायुसेना के पहले विमान ने बुधवार रात डेढ़ बजे हिंडन एयरबेस पर लैंड ऑफ किया। इस फ्लाइट में करीब 200 स्टूडेंट्स थे। दूसरे विमान ने हंगरी के बुडापेस्ट हवाई अड्डे से उड़ान भरी, जिसमें 220 स्टूडेंट्स थे।

यह विमान गुरुवार तड़के 5 बजकर 23 मिनट पर हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। पोलैंड से 208 छात्रों को लेकर चला तीसरा सी-17 ग्लोबमास्टर गुरुवार सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। इस विमान को सुबह 4 बजे पहुंचना था। चौथी फ्लाइट सुबह साढ़े 8 बजे हिंडन एयरबेस पर लैंड की।

केंद्रीय मंत्री ने रिसीव किए students, विशेष वाहनों से घर गए:

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सभी छात्रों को रिसीव किया। उनसे बातचीत की और हाल-चाल जाना। केंद्रीय मंत्री ने इन छात्रों को लेकर आने वाले एयरफोर्स के पाइलट्स को गुलाब के फूल भेंट करके उनका धन्यवाद जताया।

एयरबेस में छात्रों को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों की सरकारों ने अपने वाहन लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने भी विशेष वाहन एयरबेस के बाहर तैनात किए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *