IPL जेसन रॉय की जगह गुजरात टाइटंस से जुड़े रहमनुल्लाह गुरबाज, धोनी ने नेट्स पर लगाए लंबे-लंबे शॉट्स

IPL Jason Roy

IPL2022: IPL 2022 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज Jason Roy ने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। अब जेसन रॉय की जगह गुजरात टाइटंस ने नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं। गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा हैं। गुरबाज भी सलामी बल्लेबाज हैं और अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1501098316943495168

एबी डिविलियर्स बन सकते हैं बेंगलुरु के मेंटर:

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर बन सकते हैं। वहीं, टीम को नया नाम भी मिल सकता हैं। अभी टीम ने अपना कोई कप्तान भी नहीं बनाया हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बना सकती हैं। 12 मार्च को इसका ऐलान होगा।

मिशन IPL के लिए तैयारी की शुरू:

IPL 2022 के 15वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। इस सीजन की तैयारी के लिए चेन्नई के खिलाड़ी सूरत में इकट्ठा हुए हैं। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को जमकर प्रैक्टिस की। 40 साल के धोनी ने अभ्यास के दौरान गेंदबाजों को लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आए। CSK ने इसका वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा हैं।

चेन्नई ने IPL ऑक्शन में से पहले रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड को रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन में उन्होंने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोट लग गई थी।

ऐसे में दीपक चाहर 2022 सीजन के एक बड़े हिस्से को मिस कर सकते हैं। अभी तक चेन्नई ने चाहर के बदले किसी खिलाड़ी को साइन नहीं किया हैं। इसके अलावा चेन्नई ने ऑक्शन में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा को भी खरीदा था, जो पहले से टीम का हिस्सा थे।

चेन्नई की टीम चार बार IPL का खिताब जीत चुकी हैं। पिछले सीजन धोनी की ही कप्तानी में टीम को जीत मिली थी।

इसे भी पढ़े: गुजरात टाइटंस के फैन बोले- मिस्टर IPL को लाओ, रैना ने बोला पुष्पा का डायलॉग- फायर हैं मैं…

आयरलैंड का गेंदबाज सीएसके के साथ जुड़ा:

आयरलैंड के पेसर जोस लिटिल जोस को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ नेट बॉल के तौर पर जोड़ा हैं। लिटिल आगामी आईपीएल में नेट्स में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट आयरलैंड ने अपने गेंदबाज को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा,’जोश लिटिल को बधाई, जो आईपीएल के शुरुआती चरणों के मैचों में सीएसके से जुड़ेंगे। सीएसके में बतौर नेट गेंदबाज जुड़ने से उन्हें शानदार अनुभव प्राप्त होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *