लाहौर: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन डेविड वार्नर David Warner अंपायर से भिड़ गए। दरअसल, अंपायर ने वार्नर को डेंजर एरिया में जाने के लिए वार्निंग दी थी। तो वहीं वार्नर ने भी अंपायर्स से रूल बुक दिखाने की बात कह डाली।
21वें ओवर में हुई भिड़ंत:
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर अलीम डार और अहसान रजा वार्नर को डेंजर एरिया में भागने के लिए वार्निंग दी थी। इस पर वार्नर ने सफाई देते हुए कहा कि वह अपनी क्रीज से बाहर बैटिंग करने के हकदार हैं और इसके लिए उन्होंने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ बातचीत भी की थी।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया, ‘आप चाहते हैं कि मैं अपना शॉट इस तरह से खेलूं।’ इस दौरान उन्होंने विकेट की तरफ इशारा किया था। अंपायर रजा ने जवाब दिया- ‘हां, आपको हिलना होगा।’
इसके बाद वार्नर ने कहा, ‘मुझे रूल बुक में दिखाओ कि मुझे क्या करना हैं। मैं तब तक खेल शुरू नहीं करूंगा जब तक आप मुझे नहीं दिखाएंगे।’ इस घटना के बाद कुछ देर खेल रुका रहा, लेकिन जल्द ही शुरू भी हो गया।
फिफ्टी बनाकर आउट हुए Warner:
डेविड वार्नर दूसरी पारी में 51 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे। कंगारू टीम ने दूसरी पारी 227/3 के स्कोर पर घोषित की और पाकिस्तान के सामने 351 रन का टारगेट रखा।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 73 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक (27) और इमाम-उल-हक (42) पर नाबाद हैं। मैच के अंतिम दिन PAK को जीत के लिए 278 रन बनाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 विकेट लेने की चुनौती हैं।