केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Home Minister Amit Shah सोमवार (28 मार्च) को संसद में क्रिमिनल प्रोसीजर बिल-2022 पेश करेंगे। इस बिल का लक्ष्य पुलिस को ये अनुमति देना हैं कि वो अपराधिक मामलों के दोषियों और अन्य व्यक्तियों की पहचान का रिकॉर्ड रख सकता हैं। लोकसभा में यह बिल पास होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली से जुड़ा आइडेंटिफिकेशन ऑफ प्रिजनर्स एक्ट 1920 खत्म हो जाएगा।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद आज से कर्नाटक में बोर्ड परीक्षाएं शुरू:
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार यानी 28 मार्च से राज्य में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। हिजाब विवाद के बाद ये पहला एग्जाम हैं। रविवार यानी कल कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा था कि परीक्षा हॉल में हिजाब में किसी छात्रा को एंट्री नहीं मिलेगी। छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल या परीक्षा केंद्र तक जा सकती हैं, लेकिन परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उन्हें हिजाब उतारना पड़ेगा।
चीन के शंघाई में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 5 दिन का लॉकडाउन:
चीन का सबसे बड़ा शहर सोमवार से 5 दिन के लिए बंद हो रहा हैं। इसकी वजह हैं बड़े पैमाने पर होने वाली कोरोना वायरस की टेस्टिंग। शहर प्रशासन बढ़ते ओमिक्रॉन केसेस पर कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठा रहा हैं। चीन सरकार इसके बाद देश के पश्चिमी हिस्से में 1 अप्रैल से कोरोना टेस्टिंग करेगी। इसलिए वहां भी लॉकडाउन लगाया जाएगा।
मुंबई के कुर्ला में एक कपड़े के गोदाम में लगी आग:
मुंबई के कुर्ला में रविवार की देर रात एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई। फायर बिग्रेड की 4 टीमों ने आग पर काबू पा लिया हैं। फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग मामूली थी, जिसके चलते किसी के घायल होने की सुचना नहीं मिली हैं। गोदाम में कुछ मजदूर मौजूद थे, सभी को वहां से निकाल लिया गया हैं। अधिकारी के मुताबिक, आग बुझा दी गई हैं, लेकिन कोई चिंगारी नहीं बचे, इसलिए अब उसे ठंडा करने का काम चल रहा हैं।