ताल, हंगामा, दिल चाहता हैं जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अक्षय खन्ना Akshaye Khanna 46 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं। एक समय था जब उनके पिता करिश्मा कपूर से उनकी शादी करवाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
दरअसल विनोद खन्ना ने बेटे अक्षय के लिए अपने दोस्त रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा का रिश्ता मांगा था। करिश्मा की मां ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था। करिश्मा की शादी संजय कपूर से हो गई लेकिन अक्षय ने कभी शादी नहीं की।
अक्षय का कहना हैं कि वो सिंगल लाइफ एंजॉय करते हैं और उन्हें शादी या बच्चों में दिलचस्पी नहीं हैं। अक्षय इकलौते स्टारकिड नहीं हैं जो शादी से झिझकते हैं। आइए जानते हैं वो स्टार्स कौन से हैं-
सलमान खान
सलीम खान के बेटे और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 56 साल की उम्र में भी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। सलमान सालों पहले गीता बिजलानी से शादी करने वाले थे, इनकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन आखिरी समय में दोनों ने फैसला बदल लिया।
इसके बाद सलमान का नाम ऐश्वर्या, कटरीना जैसी कई एक्ट्रेस से जुड़ा, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। सलमान खान हर बार शादी के सवाल टाल देते हैं।
तुषार कपूर
जीतेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी शादी में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, हालांकि उन्होंने सरोगेसी के जरिए फैमिली शुरू कर दी हैं। 45 साल के एक्टर का बेटा हैं जिसका नाम लक्ष्य कपूर हैं।
एकता कपूर
जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर ने भी शादी नहीं की हैं। एकता कई बार इंटरव्यू के जरिए शादी न करने पर विचार सामने रख चुकी हैं। एकता के घर 2019 में सरोगेसी के जरिए बेटे का जन्म हुआ हैं जिसका नाम रवि हैं।
करण जौहर
पॉपुलर प्रोड्यूसर यश जौहर के बेटे करण जौहर 49 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं। करण को शादी में दिलचस्पी नहीं हैं लेकिन सरोगेसी से उनके दो बच्चे यश और रूही हैं।
इसे भी पढ़े: जॉन अब्राहम ने किया खुलासा, बोले- काबुल एक्सप्रेस की शूट करते समय तालिबान से मिली थी धमकी
तनीषा मुखर्जी
तनुजा की छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी ने 44 साल की उम्र में भी शादी नहीं की हैं। एक्ट्रेस का नाम एक्टर अरमान कोहली से जुड़ चुका हैं।