जॉन अब्राहम ने किया खुलासा, बोले- काबुल एक्सप्रेस की शूट करते समय तालिबान से मिली थी धमकी

John Abraham

एक्टर जॉन अब्राहम John Abraham ने ‘काबुल एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया हैं। इसमें उन्होंने यह भी बताया कि अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग के दौरान तालिबान से धमकी मिली थी। ‘काबुल एक्सप्रेस’ 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दो इंडियन और एक अमेरिकन जर्नालिस्ट और एक गाइड की कहानी पर बेस्ड हैं। इसमें जॉन अब्राहम ने इंडियन जर्नलिस्ट सोहेल खान का किरदार निभाया था।

अफगानी लोग प्यारे होते हैं:

जॉन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘उस समय सोशल मीडिया नहीं था। जब मैं अफगानिस्तान से निकल रहा था तो अफगानी लोगों ने मुझसे कहा कि जॉन जान (भाई) आप कुछ भी करो, लेकिन हमारे अफगानिस्तान के बारे में कुछ भी बुरा मत बोलना। आज मैं ये ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि अफगानी लोग दुनिया के सबसे सुंदर, सबसे प्यारे लोग हैं। वाकई में बहुत प्यारे लोग हैं।

मेरे सामने रॉकेट आया:

जॉन ने ‘काबुल एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान के हादसे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा शूटिंग के समय हम अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह के घर पर रह रहे थे। वो एक UN अप्रूव्ड होटल था। मैं चाय पीने के लिए छत पर गया था और सामने से एक रॉकेट आया और अमेरिकी एंबेसी से टकराया। उस समय कॉन्डोलीजा राइस अफगानिस्तान में अमेरिकी विदेश सचिव हुआ करते थे। एक और घटना थी, जहां एक सुसाइड बॉम्बर ने हमारे वहां पहुंचने के 6 घंटे पहले खुद को उड़ा लिया था। ये भी एक एक्सपीरियंस था।’

जॉन अब्राहम का वर्कफ्रंट:

John Abraham

जॉन ‘अटैक’ फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी, इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। अटैक को जॉन अब्राहम प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती-2’ के म्यूजिक इवेंट में लाइव परफॉर्म करेंगे ए आर रहमान, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 13 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *