भागलपुर (बिहार): सीडीपीओ के कमीशन से परेशान होकर आंगनबाड़ी सेविका ने जमकर बवाल काटा और सीडीपीओ पर लगाए कई गंभीर आरोप यह ताजा मामला भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका ने प्रखंड परिसर में जमकर बवाल काटा जब भागलपुर जिला टीम जांच करने पहुंची।
भागलपुर जिला टीम के आने बाद आंगनबाड़ी सेविका और सेविका प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सीडीपीओ को यहां से हटाया नहीं जाएगा तब तक हम सबका शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। सीडीपीओ खुलेआम पोषाहार राशि का आधा भाग कमीशन के रूप में मांगती है और साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुर्व्यवहार भी करती है जिसकी शिकायत हमने जिला अधिकारी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को लिखित में शिकायत किए हैं जिसकी जांच आज जिला टीम ने की है और हम सब को आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द इस सीडीपीओ को हटाया जाएगा।