पटनासिटी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर गुरु का बाग स्थित बिहार सरकार द्वारा 58 करोड़ की लागत से बनाये गए बहुदेशीय प्रकाश पुंज भवन तथा यात्रियों के ठहरने के लिए 15 करोड़ के लागत से बनाये गए पंजाब भवन का निरक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने बहुदेशीय प्रकाश पुंज भवन और पंजाब भवन के निरक्षण के दौरान यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की, साथ ही कई आवयश्क दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रकाशपुंज गुरु महाराज के चार पुत्रों के नाम से बनाया गया। इस प्रकाशपुंज में 04 दरवाजा है और इसमें सिख धर्म के सभी गुरुओं का इतिहास को जानने तथा समझने के लिये एक म्यूजिम बनाया गया है।
इस म्यूजियम में देश-विदेश से आये श्रद्धालु गुरु महाराज की इतिहास को समझेंगे जोकि वास्तविक में एक धरोहर है। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह SDO मुकेश रंजन समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।