MI Vs PBKS फैंटेसी 11 गाइड: लिविंगस्टोन ऑलराउंड खेल से दिला सकते हैं पॉइंट्स, बुमराह ने पंजाब के खिलाफ 6.28 की इकोनॉमी से लिए हैं 19 विकेट

MI PBKS

पुणे: आज IPL-15 में MI Vs PBKS की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (MCA) में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। मुंबई के सामने सबसे बड़ी चुनौती लगातार पांचवीं हार टालने की हैं तो वहीं पंजाब राजस्थान के हाथों मिली करीबी हार से उबरने का भरपूर प्रयास करेगी। इस बड़े मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि कौन – कौन से खिलाड़ी फैंटेसी इलेवन टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

विकेटकीपर

ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईशान किशन का जलवा इस सीजन देखने को मिला हैं। पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 168 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 81 रनों की पारी खेलकर ईशान ने कमाल कर दिया था। आज के मैच में टीम को लगातार पांचवी हार से बचाने का दारोमदार ईशान पर ही होगा। वह टीम को ओपनिंग करते हुए शानदार शुरुआत देने के साथ ही बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। विकेट के पीछे भी कैच और स्टम्पिंग के जरिए वह पॉइंट्स दिला सकते हैं।

बैटर

शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, भानुका राजपक्षे और तिलक वर्मा आज के मुकाबले में बल्ले से गदर मचाकर आपको ढेर सारे फैंटेसी पॉइंट्स कमाने का मौका दे सकते हैं। गब्बर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मुकाबलों में 801 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा हैं। आज के मुकाबले में उम्मीद हैं कि शिखर का बल्ला कहर बरपा सकता हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में मुंबई की बल्लेबाजी का जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा हैं। लगातार 2 मुकाबलों में अर्धशतक ठोक कर उन्होंने चोट से वापसी के बाद अपने बल्ले का दम दिखाया हैं। आज के मैच में भी सूर्य की रोशनी मुंबई की पारी को बड़े स्कोर की राह दिखा सकती हैं।

विराट कोहली की तरह फिटनेस पाने की तमन्ना रखने वाले भानुका राजपक्षे क्रिस गेल के अंदाज में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं। कोलकाता के खिलाफ 9 गेंदों पर 31 रनों की आतिशी पारी के दौरान 3 छक्के और 3 चौके जड़कर भानुका ने अपनी भुजाओं की ताकत नमूना दिखा दिया हैं। मुंबई के खिलाफ भी वह बल्ले से तूफान ला सकते हैं। तिलक वर्मा को इस सीजन की खोज माना जा रहा हैं। राजस्थान के खिलाफ 184 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर तिलक ने अपना दम दिखा दिया हैं। इस मुकाबले में भी वह अपनी टीम को विजय तिलक लगाने का पूरा प्रयास करेंगे।

MI PBKS

ऑलराउंडर

लियाम लिविंगस्टोन और कीरोन पोलार्ड को मुकाबले में बतौर ऑलराउंडर टीम में लेना पॉइंट्स की बारिश करा सकता हैं। CSK के खिलाफ 32 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले लिविंगस्टोन लगातार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कहर बरपा रहे हैं। गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 27 बॉल्स पर 64 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी उनसे लाजवाब प्रदर्शन की उम्मीद हैं।

कीरोन पोलार्ड ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दिया हैं। इस मैच में उनसे मैच विनिंग पारी की आस हर मुंबई इंडियंस फैन को हैं। आज के मैच में मध्यक्रम में आकर वह बल्ले से भौकाल मचा सकते हैं।

बॉलर​​​​​​​

जसप्रीत बुमराह, ,कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और मुरगन अश्विन से गेंदबाजी में अच्छे पॉइंट्स की अपेक्षा हैं। बूम – बूम बुमराह मुंबई को पांचवीं हार से बचाने के लिए सब झोंक देंगे। बुमराह ने मुंबई के खिलाफ 14 मुकाबलों में 6.28 की इकोनॉमी से 19 विकेट चटकाए हैं। आज भी वह कमाल कर सकते हैं।

रबाडा बल्ले और गेंद से धमाल मचाने को तैयार नजर आ रहे हैं। उनकी तेज गेंदें मुंबई पर भारी पड़ सकती हैं। राहुल चाहर अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करने का हर संभव प्रयास करेंगे। मुरगन अश्विन लगातार काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। आज भी वह गेम चेंजर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *