बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल को शादी marriage के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों ही एक्टर्स के साथ काम कर चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली Imtiaz Ali ने एक इंटरव्यू में कहा, रणबीर और आलिया एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं। इम्तियाज ने रणबीर के साथ रॉकस्टार और तमाशा जैसी फिल्म बनाई हैं। वहीं आलिया के साथ उन्होंने हाईवे बनाई हैं।
दोनों के जैसा मिलता-जुलता कोई नहीं: Imtiaz
एक इंटरव्यू में जब डायरेक्टर से कपल की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने जिन एक्टर्स के साथ काम किया हैं, उनमें रणबीर और आलिया से मिलता-जुलता कोई नहीं हैं। वो दोनों एक दूसरे से काफी मिलते हैं। एक्टर के रूप में एक जैसे होने के लिए, आपको एक इंसान के रूप में भी एक समान होना चाहिए। आपको अपने विचारों में एक लाइन में सेट रहने की भी आवश्यकता हैं और इन दोनों(रणबीर और आलिया) के साथ ऐसा ही हैं।
मुझे बहुत खुशी हैं दोनों शादी कर रहे हैं: इम्तियाज
इम्तियाज ने आगे कहा, रणबीर और आलिया के बीच जब दोस्ती हुई तो मैंने दोनों में ही एक तरह की आत्मीयता भी देखी। क्योंकि वो दोनों एक जैसे ही हैं। मुझे आलिया के साथ हईवे और रणबीर के साथ रॉकस्टार और तमाशा में काम करने का मौका मिला और मैं यह कह सकता हूं कि इंडस्ट्री में मुझे इन दोनों जैसा कोई एक्टर नहीं मिला। यह फैक्ट हैं कि वो दोनों एक साथ हैं और उनका यह साथ मुझे बहुत खुशी देता हैं। मुझे बहुत खुशी हैं कि रणबीर और आलिया एक दूसरे के होने जा रहे हैं। मैंने अपने जीवन में जितने भी एक्टर्स देखे हैं उसमें ये दोनों ही बहुत प्योर एक्टर हैं।
4 साल से रिलेशनशिप में हैं रणबीर और आलिया:
रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया को काफी पसंद करती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर पोस्ट में प्यार बरसाती रहती हैं। रणबीर को अक्सर आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ चिल करते भी देखा जाता हैं।