मुंबई: IPL राजस्थान रॉयल्स आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात से भिड़ेगी। दोनों ही टीमें अब तक अपने हिस्से के 4-4 मुकाबलों में से 3-3 जीत चुकी हैं। ऐसे में यह जंग बेहतरीन फॉर्म में चल रही दो टीमों के बीच होगी। राजस्थान की बात करें तो बेंगलुरु से मिली शिकस्त के बाद लखनऊ को 3 रनों से हराकर टीम थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही हैं।
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली करारी हार के दौरान हार्दिक पंड्या का मोहम्मद शमी पर भड़कना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा। ऐसे में हार्दिक की कप्तानी पर सबकी निगाह होगी।
राजस्थान के लिए डी वाई पाटिल रहा हैं लकी:
IPL में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। RR और GT दोनों ने पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने का अनुभव किया हैं। राजस्थान ने इस स्टेडियम में खेले अपने तीन मुकाबलों में से 2 जीते हैं और एक में उसे हार नसीब हुई हैं। गुजरात ने यहां केवल एक मुकाबला खेला हैं, जिसमें उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट्स से करारी हार झेलनी पड़ी।
मजबूत बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप के साथ मुकाबले को तैयार राजस्थान:
राजस्थान संजू सैमसन की कप्तानी में एक मजबूत यूनिट नजर आ रही हैं। टॉप ऑर्डर में जोस बटलर लगातार रन बरसा रहे हैं। बटलर इस सीजन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म को देखते हुए टीम ने लखनऊ के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल को बटलर के साथ ओपनिंग करने भेजा। यह जोड़ी आज के मुकाबले में भी क्लिक कर सकती हैं।
कुलदीप सेन ने राजस्थान के लिए 146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर ट्रेंट बोल्ट के साथ पावर प्ले में कहर बरपाना शुरु कर दिया हैं। यह युवा तेज गेंदबाज आज पेस से गुजरात के टॉप ऑर्डर को झकझोर सकता हैं। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी बाकी टीमों की लिए बड़ा खतरा साबित हो रही हैं। 4 मुकाबलों में अबतक 9.45 की एवरेज से चहल ने 11 विकेट चटकाए हैं। आज भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं।
हार्दिक की कप्तानी की होगी परख:
गुजरात टाइटंस के लिए वैसे तो इस सीजन सबकुछ सही रहा हैं लेकिन उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में हैं। शमी की फील्डिंग में सुस्त रफ्तार पर हार्दिक का चीखना सुर्खियों बटोर रहा हैं। हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंदें खेलकर केवल 50 रन बनाने वाले हार्दिक की धीमी पारी को हार की मुख्य वजह के तौर पर देखा जा रहा हैं। इन सब परेशानियों से बाहर निकल कर टीम को दोबारा विजय पथ पर लौटाना हार्दिक के लिए बड़ा चैलेंज होगा।
मैथ्यू वेड की खराब फॉर्म पर गुजरात के उपकप्तान राशिद खान ने कहा हैं कि हम एक हार से टीम नहीं बदलेंगे। देखना होगा कि गुजरात कब तक वेड पर भरोसा जताती हैं। राजस्थान के खिलाफ डेविड मिलर के बल्ले से 6 मुकाबलों में 205 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के भी जड़े हैं। आज भी गुजरात को उनसे मध्यक्रम में धमाकेदार पारी की उम्मीद हैं।