सुपौल: कोशी तटबंध के अंदर नदी के जलस्तर में जब बढ़ोत्तरी होती है तो बाढ़ के हालात बन जाते है और जब जलस्तर में कमी आती है तो कटाव शुरू हो जाता है ये सिलसिला जून माह से लेकर अक्टूबर तक जारी रहता है।
तटबंध के अंदर सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे पंचायत के मैरचा गांव का, जहां पिछले कई दिनों से नदी का कटाव जारी है जिससे कई घर नदी में कट गये। इन पीड़ितों का सुधी लेने पहुंचे समाजिक कार्यकर्ता पूर्व जिला पार्षद परवेज़ नैयर ने बताया कि जिनका कल तक आशियाना था आज खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है, लगभग 40 से 50 परिवारों के घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। बेघर हुए लोगों की स्थिति दयनीय है।
इसे भी पढ़ें- करनाल में किसानों की महापंचायत, इंटरनेट सेवा आज आधी रात तक बंद
इस बाबत पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया तथा अंचलाधिकारी से बात कर स्थिति के मद्देनजर पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाया जाय ताकि इन पीड़ितों को इस मुश्किल घड़ी में आपदा से लड़ने में मदद मिल सके।