नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा सिविल सेवा CSE परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा आज कर दी गई हैं। आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया हैं। UPSC सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई हैं जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए सिलेक्ट किया गया हैं।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट की लिस्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की हैं। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC की ओर से आयोजित तीन राउंड- प्रिलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया हैं।
इस वेबसाइट पर देखें UPSC CSE Result
upsconline.nic.in
upsc.gov.in
रिजल्ट देखने के लिए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद UPSC CSE फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4: परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा