India Vs South Africa 1st T-20: जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: दो महीने तक चले IPL के बाद एक बार इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही हैं। एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम India का इंतजार कर रहा हैं। आज भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा।

इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजरें लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होंगी, लेकिन साउथ अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड डराने वाला हैं। यहां अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले हैं और 3 में टीम को जीत मिली हैं।

टीम India को झटका:

मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। आज के मैच में ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे।

भारत अभी तक लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुका हैं और फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर खड़ा हैं। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला अपने नाम कर लेती हैं तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन जाएगी।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6.30 बजे होगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कैसी होगी पिच?

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां मदद हैं। यहां का विकेट सूखा होता हैं। ऐसे में में स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार रहेंगे। युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की जोड़ी को आज के मुकाबले में देखा जा सकता हैं। यहां चहल ने 2 मैच खेले हैं और 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अक्षर ने एक मैच खेला हैं और उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में भी तबरेज शम्सी और केशव महाराज जैसे शानदार स्पिनर हैं।

यहां टॉस नहीं होता बॉस:

दिल्ली में 6 टी-20 मैच खेले गए हैं। 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं। वहीं, 3 मैच रन चेज करने वाली टीम जीती हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 155 के आसपास हैं। वहीं, रन चेज करते वक्त यह औसत गिरकर 145 हो जाता हैं।

मौसम का हाल भी जान लें:

गुरुवार को दिल्ली में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम पूरी तरह से साफ होगा। दिल्ली में गर्मी तेज हैं, लेकिन मुकाबला शाम को हैं, लिहाजा तापमान कुछ कम रहेगा। दोपहर में 43 डिग्री, जबकि शाम के समय 38 डिग्री तक तापमान रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:

भारत- ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, मार्को येन्सन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *