सुशासन राज में बेखौफ युवक का हाथ मे देसी कट्टा लिए VIDEO VIRAL

सीतामढी। हम बजाते ही कुछ ऐसा है तभी तो पूरे सीतामढ़ी में हमारा खौफ है जितना भौंकना है भौंक ले मुझे तुझ जैसे कुत्तों से मुंह लगने का कहां शौक.. यह किसी मूवी का डायलॉग नहीं नीतीश कुमार के सुशासन वाले प्रदेश में बेखौफ अपराधियों का देसी कट्टा के साथ बनाए वीडियो का डायलॉग है। सीतामढ़ी में एक युवक का देसी कट्टा हाथ में लिए एक VIDEO VIRAL हो रहा है।

बता दें कि इस वीडियो में युवक कान में मोबाइल हाथ में देसी कट्टा लिए दिख रहा है और उसके बैकग्राउंड से एक डायलॉग आता है। हम बजाते ही कुछ ऐसे हैं तभी तो पूरे सीतामढ़ी जिले में हमारा खौफ है जितना भौंकना है भौंक ले मुझे तेरे जैसे कुत्तों से मुंह लगने का कहां शौक है बे’ इस वीडियो में कट्ठा लिए युवक के साथ में एक व्यक्ति वीडियो बनाते और दूसरा उसके पीछे-पीछे चलता नजर आ रहा है।

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1436551134974414852

बताया जा रहा है कि यह युवक प्रभाकर पासवान है जो सीतामढ़ी अंबेडकर छात्रावास में रहता है। जिसका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रभाकर पासवान का क्या बैकग्राउंड है और अपराध से उसका क्या नाता है लेकिन देशी कट्टा के साथ उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *