पंचायत चुनाव से पहले टास्क फोर्स को मिली कमायाबी, शराब की डिलीवरी करने जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार

Task force got success before Panchayat elections, 2 smugglers going to deliver liquor arrested

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बाइपास टीओपी क्षेत्र के निर्माणधीन संत टरेशा स्कूल के समीप एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक को भी जब्त कर लिया है।

वहीं, गिरफ्तार तस्करों में झारखंड के हंसडीहा निवासी पीयूष कुमार और सुलेमान अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 750 एमएल का 9 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड नाम का विदेशी शराब बरामद किया है। बता दें कि जिले में एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी प्रमोद साह के नेतृत्व में यह टीम लगातार शराब कारोबारियों के गलत मंसूबों को ध्वस्त कर रही है। जानकारी के अनुसार एंटी लिकर टास्क फोर्स को दोनों तस्करों के शराब के साथ होने की गोपनीय सूचना मिली थी।

इसे भी पढ़ें- 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर शपथ ग्रहण समारोह नहीं करेगा तालिबान

इसके फलस्वरूप उक्त टीम द्वारा किए गए कार्रवाई में दोनों तस्कर शराब के साथ पकड़े गए। इस बारे में तस्करों की मानें तो वह बरामद इस शराब कि डिलेवरी जीरोमाइल इलाके में करने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसे एंटी लिकर टास्क फोर्स भिड़ंत हो गई और उसके सारे मंसूबों पर पानी फिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *