देश में Corona पॉजिटिविटी रेट 15% के पार

नई दिल्ली: देश में Corona के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन कोरोना के 15,054 नए मरीज सामने आए और 16 मरीजों की मौत हो गई। राहत की खबर यह हैं कि इलाज करवा रहे 13,485 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 92 हजार 724 हैं। इससे एक दिन पहले कोरोना के 11,578 नए केस मिले, जबकि 25 मरीजों की मौत हो गई।

रविवार को भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.59% हो गया हैं, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.25% दर्ज किया गया। बता दें कि हाल ही में देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.39% पर पहुंच गया था।

केरल और महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 15% के पार:

अगर राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र और केरल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 6,493 नए मामले मिले, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.48% हो गया हैं और 24 हजार 608 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,378 नए केस मिले और 6 मरीजों की मौत हो गई। केरल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.19% हो गया हैं। वहीं 26 हजार से अधिक मरीज कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।

Corona टेस्टिंग में बिहार अव्वल रहा:

कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा 1 लाख 31 हजार 812 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 142 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1 लाख 566 सैंपल जांच के लिए भेजने के साथ यूपी टेस्टिंग में दूसरे स्थान पर रहा। वहीं महाराष्ट्र में 39 हजार 405 और केरल में 19 हजार 648 मरीजों की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *