बॉलीवुड में शाहरुख खान के 30 साल

मुंबई: साल 1992 में रिलीज हुई ‘दीवाना’ फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले Shahrukh Khan ने 25 जून को बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ‘दीवाना’ के लिए शाहरुख मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। राजा सहाय के रोल के लिए पहले अरमान कोहली को फाइनल किया गया था, लेकिन किसी वजह से एक्टर ने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा ऋषि कपूर, दिव्या भारती भी मुख्स भूमिका में नजर आए थे। बॉकस ऑफिस पर फिल्म ने खूब धूम मचाई थी।

Shahrukh से मिलने दिल्ली गए थे गुड्डू धनोआ:

राज कंवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को गुड्डू धनोआ ने प्रोड्यूसर किया था। एक इंटर्व्यू के दौरान गुड्डू धनोआ ने बताया था कि- मैं नहीं जनता था कि शाहरुख कौन हैं। शेखर कपूर के कहने पर मैं अभिनेता से मिलने दिल्ली के कनॉट प्लेस गया था।

गुड्डू धनोआ ने आगे बताते हुए कहा था, “तब तक, अभिनेता की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। फिर भी उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं आपकी फिल्म नहीं कर सकता। मैं पहले से ही 5 फिल्में कर रहा हूं।’ ये सुनते ही मुझे झटका लगा। पूछने पर अभिनेता ने बताया कि वो हेमा मालिनी की ‘दिल आशना हैं’ (1992), ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ (1992), ‘चमत्कार’ (1992), ‘किंग अंकल’ (1993) और ‘कभी हां कभी ना’ (1994) में काम कर रहे हैं। मैंने फिर भी रिक्वेस्ट किया, कि उन्हें एक बार स्टोरी जरुर सुननी चाहिए। शाहरुख ने फिर मुझे अगले दिन दोपहर 12 बजे अपने घर आने के लिए कहा था।”

गुड्डू धनोआ ने बताया, “अगले दिन मिलने पर शाहरुख को स्टोरी का सेकेंड हाफ इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा, ‘गुड्डू, मैं आपकी फिल्म कर रहा हूं।’ पर तभी जब मेरी बाकी फिल्मों की डेट्स आगे बढ़ जाए या फिर कैंसल हो जाए। किस्मत देखिए जिस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थी, वो फिल्म सबसे पहले रिलीज हो गई और सुपरहिट भी साबित हुई।”

Shahrukh

पहली फिल्म में इतनी थी शाहरुख की फीस:

एक ऐसी फिल्म, जिसमें एक्ट्रेस की एंट्री सेकेंड हाफ में हुई थी। फिर भी लोगों को शाहरुख की एक्टिंग खूब पसंद आई। गुड्डू धनोआ ने बताया कि किंग खान को इस फिल्म के लिए 11 हजार साइनिंग अमाउंट और 1.50 लाख रुपए एक्टिंग फीस दी गई थी।

ऋषि कपूर को भी पसंद था फिल्म का गाना:

खबरों की माने तो ऋषि कपूर को फिल्म का गाना ‘ऐसी दीवानगी’ इतना पसंद आया था कि वो खुद इस गाने को करना चाहते थे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *