बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का दूसरा दिन खेला जा रहा हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। मैच को बारिश के कारण रोका गया हैं। इंग्लैंड को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, दूसरे दिन टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा किया।
बुमराह ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड:
भारतीय पारी के दौरान बुमराह के बल्ले ने आग उगली। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 31 रन बना दिए। स्टुअर्ट ब्रॉड के 84वें ओवर में 35 रन बने और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। बुमराह ने इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही ब्रॉड की एक वाइड गेंद पर भारत को पांच रन मिले। इस ओवर में दो नो बॉल भी थे। आज तक टेस्ट मैच के एक ओवर में इतने रन कभी नहीं बने थे।
जडेजा का शानदार शतक:
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शानदार शतक जड़ा। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक हैं। उन्होंने 183 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विदेशी धरती पर जडेजा ने पहला शतक बनाया हैं। इससे पहले जो दो शतक रवींद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर लगाए थे।
एक समय टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी कर डाली। ये इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए टीम इंडिया की सबसे बड़ी साझेदारी हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। उन्होंने 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
पहला दिन पंत-जडेजा के नाम:
मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 146 रन की शानदार पारी खेली। ऋषभ ने अपनी पारी में 111 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। यह उनके करियर का 5वां टेस्ट शतक हैं। इंग्लैंड ने खिलाफ इस फॉर्मेट में उन्होंने तीसरा शतक जमाया हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी जमाई।
इससे पहले भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फेल रहे। ओपनर शुभमन गिल 17 और चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन को विकेट दे बैठे। हनुमा विहारी 20, विराट कोहली 11 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली का फ्लॉप शो जारी:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में विराट के बल्ले से 19 गेंद में सिर्फ 11 रन निकले। वह मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन बॉल ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर लग गई। कोहली के 71वें शतक का इंतजार अब भी उनके फैंस को हैं। उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर, 2019 को बनाया था।