मुंबई: Maharashtra Floor Test में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अग्निपरीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक उन्हें कुल 164 वोट पड़े हैं।
वहीं, दूसरी तरफ फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव गुट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता और गोगावले को चीफ व्हिुप के तौर पर मान्यता मिल गई है। अब उद्धव गुट के 16 विधायक जिनमें उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं, उनपर शिंदे सरकार के समर्थन में वोट डालने का दबाव है। अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनपर कार्रवाई की जा सकती है।