बारिश से गुजरात में 65 की मौत: अहमदाबाद में सड़कें डूबीं, 6 जिलों में रेड अलर्ट

Gujarat Rain due to rain 65 killed: Roads submerged in Ahmedabad, red alert in 6 districts

अहमदाबाद: देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही हैं। Gujarat सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हैं।

इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने MP के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान हैं। वहीं, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद हैं।

गुजरात: सूरत समेत 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट:

पिछले 24 घंटे: गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी हैं। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया हैं। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया हैं।

अगले 24 घंटे: सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया हैं।

Gujarat

मध्यप्रदेश: 4 संभागों में ऑरेंज अलर्ट, छिंदवाड़ा के सौंसर में 9 इंच बारिश

पिछले 24 घंटे: भोपाल में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक तीन इंच बारिश हुई। यहां 48 घंटे में 9 इंच बारिश हो चुकी हैं। ऐसा ही हाल इंदौर का हैं। शहर में रविवार से सोमवार देर रात तक साढ़े तीन इंच बारिश हो चुकी हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई, जहां 9 इंच पानी गिरा। विदिशा में 8 इंच, अलीराजपुर में 7 और पिपरिया में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज और ज्यादा बारिश की वजह से इन शहरों में कई जगह पानी भर गया।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल संभाग में समेत प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। भोपाल में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही हैं।

राजस्थान: मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर-सीकर के पास

पिछले 24 घंटे: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राज्या के बीकानेर और सीकर से गुजर रही हैं। इसकी वजह से बने लो प्रेशर एरिया के असर से दक्षिणी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना हैं।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में अगले चार दिन में भारी बारिश का अनुमान हैं। वहीं टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती हैं।

बिहार-यूपी में बारिश नहीं, लोग परेशान​​​​​:

बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून की बेरुखी सूखे के हालात पैदा कर रही हैं। जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन एक-दो दिन की बारिश के बाद बादल नहीं लौटे। उमस और चिलचिलाती धूप से दोनों राज्य के लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की माने तो यहां 3-4 दिन बाद बारिश होने की संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *