पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में किसान योगी सरकार से तत्काल आस लगाए बैठे हैं। गन्ने की फसल में पिछले चार सत्रों में महज 10 रुपये क्विंटल की ही बढ़ोत्तरी की गई है। 400 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना का दाम करने की मांग की गई। सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों के गन्ना के बकाया भुगतान की मांग की है।
किसानों के धान व गेंहू की खरीद पर सरकारी खरीद होने पर किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस अलग से दिया जाए। धान की सारी फसल को एमएसपी पर खरीदने की सरकार व्यवस्था करे। किसानों के बिजली के बिल पर राहत देने की मांग की गई। आवारा पशुओं के कारण हो रही किसानों की फसल के नुकसान को लेकर सरकार तत्काल गौशाला के निर्माण व अन्य प्रभावशाली कदम उठाए। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये किसानों के परिवार को दिया जाए। यूपी सरकार 6 हजार रुपये अतिरिक्त देने पर विचार करे।
सांसद वरुण गांधी ने मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को कृषि कार्यो में लगाने की मांग की है। डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर 20 रुपये लीटर सब्सिडी किसानों को दी जाए। सांसद वरुण गांधी ने किसानों के चल रहे आंदोलन व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विभिन्न बिंदुओं पर की ध्यान देने की बात कही है।
इसे भी पढ़े: नालंदा में OPD सेवा ठप, सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा वापस