नालंदा में OPD सेवा ठप, सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा वापस

OPD service stopped in Nalanda, hundreds of patients had to return without treatment

नालंदा: वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी मेडिकल के विद्यार्थियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर OPD सेवा ठप कर दिया। ओपीडी सेवा बंद होने से सैंकड़ों मरीजों और उनके तीमारदारों को डॉक्टरों से परामर्श लिए बगैर खाली हाथ लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण MBBS की पढ़ाई ऑनलाइन हुआ लेकिन एग्जाम ऑफलाइन लिया गया। रिजल्ट आने पर करीब 40 प्रतिशत छात्र नाकामयाब हुए। बता दें कि कॉलेज के इंटरनल एग्जाम में टॉप करने वाले भी फेल हो गए। रिजल्ट आने के बाद से ज्यादातर छात्र यूनिवर्सिटी का चक्कर काट रहे हैं। इसी को लेकर छात्रों ने आज और इससे पहले भी आंदोलन किया था। बता दें कि पूरे बिहार राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के लगभग 1,072 छात्रों में 447 छात्र नाकामयाब हो गए।

इसे भी पढ़े: सोनीपत प्रशासन द्वारा अवैध कालोनियों और भू-माफियाओं के खिलाफ फिर चली JCV

वहीं, विम्स कॉलेज की बात की जाए तो 122 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 51 फेल हो गए हैं। आक्रोशित छात्रों ने गलत मूल्यांकन का आरोप लगाते हुए सिस्टम में सुधार करने की मांग कर रहे हैं। एकेयू यूनिवर्सिटी के ऑफिस जाकर अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या भी रख रहे हैं।

बता दें कि ज़िला प्रभारी व शिक्षा मंत्री विजय चौधरी नालंदा पहुंच चुके हैं। बिहारशरीफ के हरदेव भवन में अधिकारियों व अपने नेतागण के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *