मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक सिंगल सीटर Trainee Aircraft खेत में गिरकर क्रैश हो गया। इस घटना में 22 साल की पायलट भावना राठौड़ घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। यह सुबह करीब 11:30 बजे की घटना हैं। एयरक्राफ्ट ने पुणे के बारामती एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था।
Aircraft हुआ क्षतिग्रस्त
हादसे में एयरक्रॉफ्ट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। गनीमत रही कि पायलट भावना को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल में भीड़ जमा हो गई।
पुणे डिस्ट्रिक्ट SP डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि एयरक्रॉफ्ट कार्वर एविएशन कंपनी का हैं। कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया हैं और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
रायपुर में हुआ था बड़ा विमान हादसा
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 12 मई की रात सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया था। चॉपर में मौजूद 2 पायलट्स की मौत हो गई थी। टेक्निकल फॉल्ट के कारण यह हादसा हुआ था। लैंडिंग के दौरान चॉपर तेजी से जमीन से टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।