भारत VS वेस्टइंडीज पहला टी-20 मैच आज

India vs West Indies 1st T20I match today

वनडे सीरीज में West Indies का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम India टी-20 सीरीज में कैरेबियाई टीम से भिड़ेगी। पहला मुकाबला त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में फेवरेट मानी जा रही हैं। अगर टीम सीरीज के पांचों मुकाबला जीत जाती हैं तो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।

रोहित एंड कंपनी वेस्टइंडीज को उसके घर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच हराने वाली टीम बन जाएगी। अभी इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम हैं। उन्होंने भी 06 मैच अपने नाम किए हैं। भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा हैं। ऐसे में पूरी टीम का फोकस पांचों मैच जीतकर नंबर-1 बनने का होगा।

बदल गई हैं टीम इंडिया

टी-20 सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही हैं। ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए कमाल करते देखा जा सकता हैं। वहीं, ये भी देखना होगा कि रोहित शर्मा के साथ मुकाबले में कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दिया गया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के पास ईशान किशन एक अच्छे विकल्प हैं।

India West Indies

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

वनडे सीरीज के जैसे ही टी-20 सीरीज का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स और सोनी TV पर नहीं देखने को मिलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा और इसको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

हेड टु हेड क्या रहा हैं रिकॉर्ड?

अब तक दोनों टीमों के बीच 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत को 13 मुकाबलों में जीत मिली हैं। वहीं, 6 मैच वेस्टइंडीज जीता हैं। एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं। ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी बताई जा रही हैं जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट खेलने में दिक्कत होगी। गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-11

India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल

West Indies

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *