नई दिल्ली: सावन में हर हर शंभू गाना ‘Har Har Shambhu‘ गाकर लाइमलाइट में आईं सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) चर्चा में बनी हुईं हैं। शिव भजन गाने पर फरमानी से मुस्लिम कट्टरपंथी चाहे नाराज हैं लेकिन ये पहली बार नहीं जब फरमानी ने शिव भजन या गीत गाए हैं। सावन में फरमानी के कई गाने वायरल हुए हैं। इनमें हरिद्वार की सैर और घूमू गी हरिद्वार भी शामिल है। भोलेनाथ के ये गाने फरमानी के हिट गानों में शुमार है।
फरमानी के गाने हरिद्वार की सैर को 04 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे फरमानी नाज और फरमान ने गाया है। फरमानी ने इस गाने का मेकिंग वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। गाने की शूटिंग हरिद्वार में हुई है। अपने घर से हरिद्वार पहुंचने तक की जर्नी को फरमानी ने दिखाया है। फरमानी के वीडियो में भूरा ढोलकिया को देख फैंस काफी एक्साइटेड दिखे। हरिद्वार में भी फरमानी नाज और भूरा ढोलकिया को उनके फैन मिल गए। फरमानी और उनकी टीम ने हरिद्वार में सैर सपाटे के साथ गाने की शूटिंग की।
शिव भक्तों के बीच जबरदस्त हिट है फरमानी के सॉन्ग
गौरतलब भूरा ढोलकिया ने गाने के लिए भोले का गेटअप लिया। हरिद्वार में फरमानी नाज के गाने की शूटिंग को वहां मौजूद लोगों ने भी काफी एजॉय किया। हरिद्वार में फरमानी ने दो गानों की शूटिंग की। हरिद्वार की सैर के अलावा घूमू गी हरिद्वार गाने को शूट किया गया। दोनों ही गाने सावन में शिव भक्तों के बीच जबरदस्त हिट हुए हैं। फरमानी नाज के सॉन्ग आप उनके ऑफिशियल चैनल नाज भक्ति पर देख सकते हैं। सावन में रिलीज हुए फरमानी नाज के सभी गानों को काफी लोकप्रियता मिली है।
इंडियन आइडल- 2020 का हिस्सा रही थीं नाज
फरमानी नाज की सुरीली आवाज के लोग फैन हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि फरमानी नाज इंडियन आइडल- 2020 का हिस्सा रही थीं लेकिन बीच में ही उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो छोड़ना पड़ा था। शो से निकलने के बाद भी फरमानी ने अपनी जर्नी जारी रखी, वे यूट्यब पर गाने पोस्ट करने लगीं और देखिए यूट्यूब की ही बदौलत फरमानी नाज आज बड़ी सिंगर बनकर उभरी हैं।
Nag Panchami 2022: केवल नाग पंचमी पर ही इस मंदिर के खुलते हैं कपाट
बता दें कि फरमानी नाज के सॉन्ग वाले वीडियो पोस्ट होते ही वायरल होते हैं।