बिना टिकट सफर कर रहे यात्री को जुर्माने से बाहुबली का नाम भी नहीं बचा सका

Even the name of Bahubali could not be saved from the fine for the passenger traveling without ticket.

पटना: पटना साहिब स्टेशन पर आज बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की खैर नहीं थी। जितने भी रेलयात्री ट्रेन में सफर कर पटना साहिब के प्लेटफार्म पर उतर रहे थे सभी यात्रियों की जांच टीटी द्वारा किया जा रहा था। इसी दौरान कटिहार इंटरसिटी ट्रेन नंबर- 5713 से प्लेटफार्म नंबर- 3 पर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री राजेश कुमार को टीटी ने धड़-दबोचा।

जिसके बाद टीटी ने फाइन देने के लिए यात्री से कहा लेकिन यात्री राजेश कुमार टिकट परीक्षक रविंद्र प्रसाद को टिकट दिखाने की जगह धमकी और धौंस देने लगा और बाहुबली विधायक अनंत सिंह का नाम लेने लगा। यात्री लगातार टीटी को गुमराह करता रहा। उसके बाद यात्री आईएएस अफसर का नाम लेने लगा और धमकी पर धमकी देने लगा लेकिन टीटी ने आज ठान लिया था कितना भी धमकी दे पर बिना फाइन लिए छोड़ना नहीं है और हुआ भी वैसा ही।

टीटी कई घंटे तक उसकी सैकड़ों धमकियां सुनने के बाद भी 320 रुपये का जुर्माना उस पर ठोक दिया। आखिरकार यात्री राजेश कुमार का फाइन काटकर उसे छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *