कुशीनगर: जब कानून के रक्षक भक्षक बन जाएं तो सवाल उठना लाजमी है, मामला कुशीनगर जिले के पुलिस लाइन का है। जहां प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) ने अपने ही पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को जानवरों की तरह पिट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और हद तो तब पार हो गई जब जख्मी सिपाही को इलाज के बजाये शराब की भट्ठी पर ले गया।
प्रतिसार निरीक्षक ने सिपाही को शराब की बोतल से नहला दिया। उसके बाद एक साजिश के तहत जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल करया। इतना जुल्म ढाहने के बाद भी आरआई साहब का जी नहीं भरा तो मार पीट में चोटिल सिपाही को गार्ड्स के आवास गृह में रात भर बंधक बनाए रखा। आरआई के जुल्म का शिकार हुआ सिपाही 20 घण्टें तक भूखा प्यासा रहकर दर्द से कराहता रहा लेकिन ना तो कोई सहकर्मी मदद को आगे आया और ना ही आरआई का दिल पसीजा दोपहर बाद जब आरआई को लगा कि मामला ऊपर तक पंहुचेगा तो उसने दोपहर बाद जख्मी सिपाही को मुक्त कर दिया इसके बाद जख्मी सिपाही देवेन्द्र चौरसिया ने पहले जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया और फिर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
इसे भी पढ़ें: बिना टिकट सफर कर रहे यात्री को जुर्माने से बाहुबली का नाम भी नहीं बचा सका
गौरतलब है कि पीड़ित सिपाही की बात सुनने के बाद जहां पुलिस अधीक्षक को जरूरी कार्यवाही करनी चाहिए थी वहां उन्होंने सिर्फ जांच का आदेश दिया।