PM Modi Birthday Special: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति समेत कई मंत्रियों ने दी बधाई

PM Modi birthday special: President and many ministers congratulated PM Modi on his birthday

PM Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज 71वां जन्मदिन है। इस अवसर पर देश के तमाम गणमान्य लोग अपनी शुभकामनाएं उन्हें दे रहे हैं। गणमान्य लोगों की फेहरिस्त में सबसे पहला नाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) का आता है जिन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके सवस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। उन्होंने साथ में एक लेटर भी संप्रेषित किया।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संदेश में लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विजन और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करती हूं। मां भारती को समर्पण ने उनके हर कदम पर मार्गदर्शन किया है।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने संदेश में कहा कि हमारे प्यारे प्रधामंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जीवन में उच्च नैतिक मूल्यों और नैतिकता को मूर्त रूप देने वाले आपके दूरदर्शी नेतृत्व ने हमें अपने देश को सही मायने में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सही ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने संदेश में कहा कि अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की हृदयतल से बधाई। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन मां भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहें।

वहीं, प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के प्रति समर्पित, दूरदर्शी, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *