मास्को: रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूकधारी की जबरदस्त गोलीबारी के बाद खौफ का माहौल है। इस फायरिंग में कम से कम 08 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग के दौरान यूनिवर्सिटी में भगदड़ मच गई। यूनिवर्सिटी के कई विद्यार्थियों ने अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी। मीडिया खबरों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने बाद में हमलावर को भी ढेर कर दिया।
सोशल मीडिया में आए एक वीडियो में डर से मारे गए स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते हुए दिखाई दे रहे थे। खबर के अनुसार इस हमले में अब तक 08 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि हथियार लिए एक शक्स सोमवार को करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा था। यूनिवर्सिटी की एक इमारत में घुसते ही उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। रूसी मीडिया के मुताबिक वारदात के दौरान कुछ विद्यार्थी ने खुद को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में बदं कर लिया था जिससे वो हमलावर से अपनी जान बचा सकें। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से भी कूदकर भागते साफ देखे गए।
सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर बाद उन्होंने हमलावर को ढेर कर दिया। हमलावर की पहचान 18 वर्षीय यूनिवर्सिटी के छात्र के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके पास ट्रॉमेटिक हथियार था।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में काले कपड़े पहने और हेलमेट पहले एक हथियारबंद शख्स को परिसर में घूमते हुए दिखाया गया है।
बहरहाल, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर ये हमला क्यों किया गया।