नालंदा: नालंदा जिले के चण्डी थाना क्षेत्र के गौढापर इलाके में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की एक गाड़ी से टकरा गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएम की सुरक्षा में लगी टीम बांका में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने जा रही थी।
इसी दौरान काफिले की जायलो गाड़ी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई। टक्कर लगते ही स्विफ्ट डिजायर पलटकर खेत में चली गई। इसमें एक महिला समेत 02 और लोग सवार थे। डिजायर के ड्राइवर का सिर में काफी चोट लगी है। वहीं, जायलो भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे जायलो सवार सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय थाना को इस घटना की सूचना दी गई।
हालांकि, स्विफ्ट डिजायर के घायल ड्राइवर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को फिलहाल क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका के मंदार हिल पर रोपवे का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगी टीम पहले पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेती है।