नई दिल्ली: वेब सीरीज आर्या में दमदार परफॉर्मेंस के बाद एक बार फिर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए कमर कस ली हैं। सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी नई वेबसीरीज के लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अपनी अपकमिंग वेबसीरीज में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब सुष्मिता किसी ट्रांसजेंडर के रोल को निभाती नजर आएंगी। सुष्मिता सेन को ट्रांसजेंडर के अवतार में देखना उनके फैन्स के लिए खास रहने वाला हैं।
बच्ची को गोद लेने वाली इस ट्रांसजेंडर का रोल करेंगी सुष्मिता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता सेन जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी को अपनी अदायगी से दुनिया के सामने रखेंगी। ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाने वालीं गौरी की जिंदगी काफी प्रेरणादायक हैं। तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने ना सिर्फ खुद की एक पहचान बनाई बल्कि ट्रांसजेंडर समाज के हक के लिए भी बहुत काम किया। आपको बता दें ट्रांसजेंडर गौरी ने एक गायत्री नाम की एक बच्ची को गोद भी लिया हैं और मां के रूप में उसका पालन-पोषण करती हैं। खबरों के मुताबिक इस वेबसीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को भी दिखाया जाएगा।
सुष्मिता को पसंद आया गौरी का किरदार
सूत्रों के हवाले से जब सुष्मिता को इस सीरीज के लिए अप्रोच किया गया तो उन्हें ट्रांसजेंडर गौरी का किरदार बहुत पसंद आया। जानकारी के लिए बता दें गौरी ने ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता के रूप में साल 2000 में ‘सखी चार चौघी ट्रस्ट’ की शुरुआत की थी। उनकी ये संस्था सेफ सेक्स के लिए जागरुकता फैलाने और ट्रांसजेंडर समाज की समस्याओं से लड़ने और उन्हें प्रोत्साहन देने की दिशा में काम करता हैं।
6 एपिसोड में दिखाई जाएगी गौरी की जिंदगी की कहानी
जानकारी के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस वेबसीरीज को 06 एपिसोड में दिखाया जाएगा। कुछ दिन पहले खबरें आईं थीं कि सुष्मिता जल्द ही अपनी हिट वेबसीरीज आर्या की तीसरी कड़ी पर काम शुरू करने जा रही हैं। लेकिन अब उनके ट्रांसजेंडर बेस्ड सीरीज को साइन करने की खबरे हैं। रिपोर्ट की मानें तो गौरी सावंत पर बेस्ड इस वेबसीरीज की शूटिंग नवंबर महीने में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इस वेबसीरीज को कंपलीट करने के बाद फिर सुष्मिता आर्या 03 पर काम शुरू करेंगी।