नई दिल्ली/वाशिंगटन: प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन दौरे के दौरान व्यक्तिगत तौर से हो रहे पहले क्वाड लीडर्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। जिसके बाद वह न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेंगे और उसे संबोधित करेंगे।
पीएम कंपनियों के CEO से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका में कई वैश्विक सीईओ के साथ चर्चा करेंगे। इन सीईओ में 02 भारतीय मूल के अमेरिकी हैं- एडोब के शांतनु नारायण और नजरल एटॉमिक्स के विवेक लाल। अलावा इसके अन्य तीन सीईओ-क्वालकॉम के क्रिस्टियानो ई ओमान, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन श्वार्जमैन हैं। पांच अलग-अलग प्रमुख क्षेत्रों के अमेरिकी सीईओ के साथ प्रधानमंत्री की बैठक उनकी सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाती है।
पीएम की विदेश यात्राओं में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों की सभाएं और बैठकें उनके कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सी रही है पर कोविड- 19 संबंधी मौजूदा स्थिति के कारण प्रधानमंत्री इस बार कोई बड़ी सभा संभवत: नहीं करेंगे। भारतीय-अमेरिकियों के बीच मोदी काफी लोकप्रिय हैं। अमेरिका की जनसंख्या में 1.2 फीसदी से ज्यादा लोग भारतीय-अमेरिकी हैं।
प्रधानमंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए भारतीय प्रवासियों की तारीफ की है। मोदी के वाशिंगटन पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से वेलकम किया। पीएम का विमान बुधवार को जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरा, उसके तुरंत बाद भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने होटल में समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की।