मुंबई: महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में संजय राउत (Sanjay Raut) को 101 दिनों के बाद राहत मिली। जेल से बाहर आते ही संजय ही संजय राउत के सुर और मिजाज बदले-बदले लग रहे हैं। संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है। जून में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।
संजय राउत ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा। एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी मुझे बुलाया है। मुझे किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। हमने ऐसा राजनीतिक बदला आज तक नहीं देखा। मैं इसके लिए किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा। महाराष्ट्र में नई सरकार बन गई है। मैं उनके कुछ फैसलों का स्वागत करता हूं। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए है। हमें लगता है कि डिप्टी सीएम फडणवीस ही सरकार चला रहे हैं और वही राज्य के मुखिया हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं आज ही उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलूंगा। दो-चार दिन में मैं आम लोगों के काम से देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा, मैं दिल्ली भी जाऊंगा और वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलूंगा।’ हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद संजय राउत कल ही जेल से बाहर आए हैं।
‘केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा’
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मिलूंगा, NCP प्रमुख शरद पवार ने भी मुझे फोन किया है। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। हमने ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध नहीं देखा। मैं किसी केंद्रीय एजेंसी की दोष नहीं दूंगा।
Ravindra Jadeja की पत्नी रिवाबा लड़ेंगी चुनाव, BJP ने जामनगर नार्थ से बनाया उम्मीदवार
इससे पहले बुधवार को संजय राउत ने कहा था, मैं मुक्त होकर खुश हूं। अदालत ने वहीं कहा है कि जो हम शुरू से कह रहे हैं। जज, कोर्ट और संविधान में मेरा विश्वास बढ़ा है, हालांकि, मैं अभी थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं। संजय राउत ने ये भी कहा कि वह शिवसेना कभी नहीं छोड़ेंगे और अन्याय के खिलाफ उनका स्ट्रागल जारी रहेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि अपनी मां, पत्नी और बेटी से अलग होने की वजह से तीन महीने से ज्यादा जेल में बिताना उनके लिए काफी मुश्किल था।