बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन की जमानत पर फैसला आज

Bollywood actress Jacqueline bail Decision today

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर आज 11 नवंबर को फैसला आएगा। इस केस में गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान जैकलीन भी कोर्ट पहुंची थीं।

जैकलीन ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया हैं। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया, लेकिन ED ने मुझे सिर्फ परेशान किया हैं। इस पर ED ने कहा था कि जैकलीन के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत न दी जाए।

ED की जांच पर जैकलीन बोलीं- सारे आरोप बेबुनियाद

जैकलीन ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था, ‘मैं अपने काम के सिलसिले में विदेश जाती रहती हूं, लेकिन मुझे विदेश जाने से रोक दिया गया। मुझे अपने परिवार वालों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा हैं। मैंने इन सब बातों के लिए जांच एजेंसी को ईमेल किया था, लेकिन उसका भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं देश छोड़कर भागने वाली हूं। फिर उन्होंने मुझे LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कर रोक दिया। ED के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।’

रिलेशनशिप में थे जैकलीन-सुकेश, ED की पूछताछ में जैकलीन ने कबूला था

Bollywood actress Jacqueline bail Decision today

मामले की शुरुआत में जैकलीन और सुकेश के बीच रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें उड़ीं। खबरें आईं कि सुकेश को डेट करने के दौरान उन्हें सुकेश से कई महंगे तोहफे मिले। इनमें ज्वेलरी, क्रॉकरी, 04 पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा शामिल था। एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 09 लाख रुपए हैं। वहीं घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए बताई गई हैं।

सुकेश देता था जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट

इसके अलावा सुकेश ने उन्हें डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था। सुकेश ने जैकलीन की फैशन डिजाइनर लिपाक्षी के अकाउंट में भी 03 करोड़ रुपए भेजे थे। इन पैसों से लिपाक्षी ने जैकलीन की पसंद के डिजाइनर कपड़े, कार और गिफ्ट को उनके पास पहुंचाया था। ED की पूछताछ में जैकलीन ने अपने रिश्ते और तोहफे मिलने की बात कबूल की थी।

Bollywood actress Jacqueline bail Decision today

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन अहम गवाह

पिछले साल ED ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की थी।

ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी हैं। ED के मुताबिक, सुकेश के 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *