टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का पहला मैच बारिश के कारण रद्द

IND vs NZ match cancell

वेलिंगटन/नई दिल्ली: टीम इंडिया (India) शुक्रवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरने वाली थी लेकिन उससे पहले बारिश के कारण मैच को रद्द हो गया।

भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला हैं। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास हैं। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम से हैं।

आगे हम जानेंगे कि इस मुकाबले की पिच कैसी होगी और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती हैं। अलावा इसके हम यह भी जानेंगे कि भारत के ‘मिस्ट- 360’ सूर्यकुमार यादव कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

अब जानते हैं पिच का मिजाज

वेलिंगटन में करीब 20 महीने के बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा हैं। पहले बैटिंग करते हुए यहां औसत स्कोर 162 रन हैं। वैसे यहां पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर 219/6 हैं। यह टोटल न्यूजीलैंड ने साल 2019 में भारत के खिलाफ ही बनाया था। यहां का सबसे कम स्कोर 105 रन हैं। पाकिस्तान की टीम साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टोटल पर ऑलआउट हुई थी। अगली तस्वीर में हार्दिक पंड्या का बतौर कप्तान रिकॉर्ड देखिए फिर टॉस की बात करते हैं।

India vs New Zealand T20: Toss delay due to rain

आखिर में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

New Zealand

फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन।

India 

ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल/उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *