Rajinikanth Birthday Special: गर्लफ्रेंड के कहने पर फिल्मों में आए रजनीकांत

Happy Birthday Rajinikanth

मुंबई: आज थलाइवा यानी रजनीकांत (Rajinikanth) का 72वां जन्मदिन हैं। रजनीकांत वो स्टार हैं, जिनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चे उनके लिए फैंस की दीवानगी के हैं। पूरे साउथ इंडिया में रजनीकांत की फिल्म रिलीज होना किसी त्योहार से कम नहीं हैं। कई कम्पनियों में कर्मचारियों को छुट्टी दे दी जाती हैं। लोग अपनी जमा पूंजी खर्च कर दूसरों को सुपरस्टार रजनी की फिल्म दिखाते हैं। बिजनेस, घर, यहां तक कि पत्नी के गहने बेचकर भी अपने खर्चे पर दूसरों को फिल्म दिखाने वालों की एक लंबी लिस्ट हैं।

ये आलम सिर्फ साउथ में नहीं हैं। दुनिया के कई देशों में रजनीकांत के दीवानों के सैकड़ों किस्से हैं। जापान में रजनीकांत की फिल्में रिकॉर्डतोड़ कमाई करती हैं। रजनीकांत की फिल्म रिलीज के दिन फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने की होड़ में कई फैंस जान पर खेल जाते हैं। रजनीकांत की बुराई करने पर दूसरों की जान लेने से भी फैन नहीं हिचकिचाते हैं। एक बार तो एक फैन ने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें रजनीकांत की फिल्म देखते हुए थिएटर में ही लीं।

गर्लफ्रेंड के कहने पर फिल्मों में आए

बस कंडक्टर की नौकरी करते हुए रजनीकांत की मुलाकात बैंगलुरु में मेडिकल स्टूडेंट निर्मला से हुई। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एक दिन रजनीकांत का नाटक देखकर निर्मला ने उनसे कहा कि उन्हें एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहिए। निर्मला ने ही रजनी के नाम की एप्लिकेशन अद्यार फिल्म इंस्टीट्यूट में दी, जहां उन्हें एडमिशन मिल गया। एक्टिंग सीखते हुए ही रजनी और निर्मला अलग हो गए। रजनी का गरीब परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ था लेकिन दोस्त और को-वर्कर राज बहादुर ने जब फाइनेंशियल मदद की तो रजनीकांत ने यहां एडमिशन ले लिया।

थलाइवा की ये ब्लॉकबस्टर मूवी ज़रूर देखे

दरबार

Happy Birthday Rajinikanth

AR Murugadoss के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दरबार’ में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी हैं। फिल्म में कूट कूट कर एक्शन सीन्स भरे हैं। फिल्म में रजनीकांत एक ताकतवर पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत के कैरेक्टर का नाम हैं आदित्य अरुणाचलम।

काला

Happy Birthday Rajinikanth

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ सुपर हिट रही हैं। फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। रजनीकांत की इस फिल्म को उनके दामाद धनुष, प्रोड्यूस किया हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं।

शिवाजी द बॉस

Happy Birthday Rajinikanth

इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा श्रिया सरन, सुमन, विवेक, मणिवन्नन और रघुवरन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया। इस फिल्म में रजीनकांत की फीस को लेकर काफी चर्चा रही हैं।

अन्नाथे

Happy Birthday Rajinikanth

अन्नाथे पूरी तरह से सुपरस्टार रजनीकांत के स्वैग की कहानी हैं। रजनीकांत का स्टाइल, एक्शन और स्वैग कमाल का हैं। इस फिल्म में फैंस रजनीकांत का स्टाइल देख हैरान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *