नई दिल्ली: असम राइफल्स के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की हैं। मणिपुर के मोरेह कस्बे में 54 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 154 किलोग्राम आइस मेथ सहित 500 करोड रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई की जांच के दौरान बड़ा खुलासा भी हुआ है। बताया जा रहा है कि, जिस घर से इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है वह घर एक महिला का है। महिला के फिलहाल म्यांमार के मांडले में होने का शक हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर के मोरेह कस्बे में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। इसमें 54 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 154 किलोग्राम आइस मेथ ज़ब्त की गई है। ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 500 करोड़ रुपये से ज़्याद की बताई जा रही है। जिस घर से ड्रग्स बरामद हुआ है वह उस महिला का है जिसके म्यांमार के मांडले में होने का संदेह है और उसकी शादी एक चीनी नागरिक से हुई है।
इसे भी पढ़ेंनए Navy Chief एडमिरल हरि कुमार को कमान, कहा-समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए करेंगे हर संभव कोशिश
बता दें कि, देश में ड्रग्स को लेकर पिछले दिनों में कई बड़ी कार्रवाई की गई हैं। इनमें कई जगह से भारी मात्रा में ड्रग्स ज़ब्त किया गया है। ऐसे में ड्रग्स के साथ कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं। इससे पहले सोमवार को भारत-नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा इलाके में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने रविवार रात को चार किलोग्राम चरस जब्त किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। इस मामले में एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किय़ा गय़ा हैं।