विराट कोहली ICC टेस्ट रैकिंग में 7वें स्थान पर खिसके, मार्नस लाबुशेन बने नंबर-1 बल्लेबाज

Marnus Labuschagne Virat Kohli

नई दिल्ली: ICC ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बड़ा फायदा हुआ है। वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज थे। वहीं, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक स्थान नीचे आए हैं। वह अब 756 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे थे विराट हाल ही में NZ के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। पहली पारी में वह शून्य और दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

विलियम्सन चौथे और रोहित पांचवें स्थान पर हैं:

रैंकिंग की टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो लाबुशेन और रूट के बाद AUS के स्टीव स्मिथ तीसरे, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन चौथे और भारत के रोहित शर्मा 797 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर बरकरार हैं। लाबुशेन की लगी लॉटरी मार्नस लाबुशेन पहले बार टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़े: अफ्रीका में टेस्ट में कुंबले सबसे कामयाब रहे, पर चहल-चाहर जैसे ऑप्शन के बावजूद टीम में कोई लेग स्पिनर नहीं

टॉप-10 में अश्विन के अलावा एक भी गेंदबाज नहीं:

Marnus Labuschagne Virat Kohli

टॉप-10 में अश्विन के अलावा और कोई भारतीय बॉलर नहीं हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम आता हैं। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी तीसरे और NZ के टिम साउदी चौथे पायदान पर हैं। 5वें स्थान पर जोश हेजलवुड का नाम आता हैं।

बाबर आजम बने टी-20 में नंबर एक बल्लेबाज:

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को टी-20 क्रिकेट में दो स्थान का फायदा हुआ हैं। वह टी-20 क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान तीसरे स्थान पर हैं। भारत के केएल राहुल पांचवे स्थान पर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *