अफ्रीका में टेस्ट में कुंबले सबसे कामयाब रहे, पर चहल-चाहर जैसे ऑप्शन के बावजूद टीम में कोई लेग स्पिनर नहीं

tests series सरजमीं

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। टीम इंडिया ( Team India) आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज ( Tests series) नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में इस बार विराट की टीम से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम की एक बड़ी गलती सामने आई हैं।

भारत के लिए साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। वहीं, कोहली की टीम में एक भी लेग स्पिनर को नहीं चुना गया हैं, जबकि विकल्पों की बात करें तो उनके पास युजवेंद्र चहल और राहुल चाहर जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं।

कुंबले (Kumble) ने साउथ अफ्रीका में 1999 से 2007 तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 53 रन देकर 6 विकेट हैं। कुंबले के बाद अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट जवागल श्रीनाथ (43) ने लिए हैं।

इसे भी पढ़े: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंची: BCCI ने मुंबई से जोहान्सबर्ग तक के सफर का वीडियो शेयर किया

युजवेंद्र चहल को टेस्ट में तवज्जो कम:

tests series सरजमीं

वनडे और टी-20 में चहल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उनके आंकड़े इसके गवाह हैं। चहल ने भारत के लिए 56 वनडे मैच खेले हैं और 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 26.93 का रहा हैं।

टी-20 में इस खिलाड़ी ने 50 मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद चहल आज तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। 2016 से टीम इंडिया का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी के पास अब अनुभव भी हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए था।

कुलदीप यादव और राहुल चाहर भी हो सकते थे विकल्प:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 का सिडनी टेस्ट भला कौन भूल सकता हैं। कुलदीप की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। कुलदीप ने इस टेस्ट में 99 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उस समय टीम इंडिया के कोच रहे रवि शास्त्री ने उन्हें विदेश में भारत का सबसे शानदार स्पिनर बताया था, लेकिन उसके बाद कुलदीप टीम से अंदर बाहर होते रहे और आज ये हाल हैं कि वो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। दूसरे विकल्प राहुल चाहर हो सकते थे। चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन टूर्नामेंट में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

2018 के साउथ अफ्रीका दौरे पर चहल और कुलदीप ने वनडे में कमाल की गेंदबाजी की थी। दोनों ने मिलकर 33 विकेट झटके थे। 26 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दो स्पिन गेंदबाजों को चुना हैं। ये गेंदबाज आर अश्विन और जयंत यादव हैं। दोनों ही ऑफ स्पिन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *