बेगूसराय: बेगूसराय में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चोर के सामने पुलिस कहीं ना कहीं बौनी साबित होते नजर आ रही है। इसी कड़ी में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया, जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के बैंक के ताला को तोड़कर
4 लाख, 95 हजार रुपये सहित कंप्यूटर तथा लगे हुए CCTV का हार्ड डिक्स भी अपने साथ ले गए।
घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित डायमंड पेट्रोल पंप के निकट की है। थाना भी महज एक किमी के दायरे में आता है। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि बीती रात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर 4 लाख, 95 हजार रुपये एवं कंप्यूटर सहित कई कीमती सामान चोरी कर ले गए।
इसे भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप पर चोरी करते पकड़ी गईं 2 महिला चोर, चोरी CCTV में हुई कैद
उन्होंने बताया कि भारत फाइनेंसियल इन सॉल्यूशन लिमिटेड है जो कि महिला का ग्रुप लोन फाइनेंस करता है और कई वर्षों से इस जगह ऑफिस बनाए हुए हैं। इस घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई।