बॉलीवुड में अब OTT प्लेटफॉर्म अपने पैर पसार रहा हैं। कई एक्टर्स जो सालों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, अब वे वेब सीरीज में काम कर अपने करियर को नया मौका दे रही हैं। जैसे सुष्मिता सेन ‘आर्या 2’ से एक बार फिर अपने फैन्स को इंप्रेस कर रही हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी ओटीटी में काम करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और स्टार्स के बारे में:-
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन की इन दिनों काफी चर्चा हैं। सालों से फिल्मी दुनिया से गायब सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘आर्या’ से कमबैक किया हैं। इस सीरीज में सुष्मिता एक दमदार और फीयरलेस लेडी का रोल निभा रही हैं। ‘आर्या’ का दूसरा सीजन भी लोगों को पसंद आ रहा हैं, जो 10 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने इस साल फिल्म ‘हंगामा 2’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की हैं। रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा का ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट महिला केंद्रित प्रोजेक्ट होने वाला हैं। कहा जा रहा हैं कि एक्ट्रेस का ये रोल सुष्मिता सेन के आर्या के जैसा लगभग हो सकता हैं।
लारा दत्ता
लारा दत्ता ने इस साल वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। सीरीज में उन्होंने एसीपी सौम्या शुक्ला का रोल प्ले किया। फैन्स ने सीरीज में उनके काम को काफी पंसद किया। यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी।
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की हैं। यह नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही हैं। सीरीज में रवीना ने एसएचओ कस्तूरी डोगरा का रोल प्ले किया हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी होती हैं।
काजोल
काजोल ने फिल्म ‘त्रिभंग’ के जरिए ओटीटी पर कदम रखा था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी हैं जो अलग-अलग पीढ़ियों की हैं। उसमें 1980 के दशक से कहानी शुरू होती हैं और वर्तमान समय तक आती हैं। इस फिल्म में मिथिला पाल्कर, तन्वी आजमी और कुनाल राय कपूर जैसे स्टार भी हैं।