अदनान सामी का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर Adnan Sami ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अदनान सामी का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक हैं। फोटोज में 50 साल के अदनान सामी बहुंत स्मार्ट, बिल्कुल फिट और काफी यंग नजर आ रहे हैं। उनकी यह फोटोज काफी वायरल भी हो रही हैं।

कभी 230 किलो के हुआ करते थे अदनान:

Adnan Sami

अदनान की इन फोटोज में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं। क्योंकि, अदनान कभी 230 किलो के हुआ करते थे। लेकिन, धीरे-धीरे उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया हैं। उनकी इन नई फोटोज में सिंगर को पहचानना मुश्किल हो रहा है। अदनान पूरी तरह से बदले नजर आ रहे हैं।

फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन कर रहे एंजॉय:

​​​​​​​दरअसल, अदनान सामी हाल ही में अपनी फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हैं। जिसमें उनके साथ उनकी वाइफ रोया सामी खान और बेटी मदीना भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में से एक में अदनान ब्लैक कलर की टीशर्ट और चश्मा पहने दिखाई दे रहे हैं। फोटोज को देख फैंस कमेंट कर अदनान के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग उन्हें देखर शॉक्ड हैं और कह रहे हैं कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि यह अदनान सामी ही हैं।

Adnan Sami

फैंस बोले- तुम कौन हो?

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, “उनकी उम्र वापस लौट रही हैं।” दूसरे फैन ने कमेंट किया, “तुम कौन हो?”। तीसरे ने लिखा, “मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा हैं। जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन।” चौथे ने लिखा, “लोग दिन-ब-दिन बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन सामी यंग होते जा रहे हैं।”

दनाम कई सालों से कम कर रहे हैं वजन:

बता दें कि अदनाम कई साल से अपने वजन को कम कर रहे हैं। उनका वेट 230 किलो पहुंच गया था, जिसके बाद घुटनों पर जोर पड़ने लगा था। तब डॉक्टर्स ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने वेट कम नहीं, किया तो सिर्फ 6 महीने ही जिंदा रह पाएंगे। जिसके बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया।

Adnan Sami

11 महीने में ही 165 किलो वजन कम किया था:

बताया जाता है कि उन्होंने 11 महीने में ही 165 किलो कम कर दिया था। पहले वो वॉक करते थे। फिर थोड़ा वजन कम होने के बाद ट्रेडमिल और कार्डियो करना शुरू किया था। इसके साथ उन्होंने अपने खाने पर बहुत कंट्रोल किया और हेल्दी डाइट लेना शुरू किया। वो तला-भुना नहीं खाते थे और चीनी बिल्कुल बंद कर दी थी।

पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित​​​​​​​ हुए थे Adnan Sami:

अदनान सामी सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजिशियन, म्यूजिक कंपोजर और पियानिस्ट हैं। वे हिंदी और साउथ मूवीज के लिए इंडियन और वेस्टर्न म्यूजिक बनाते हैं और गाते भी हैं। उन्हें संगीत की दुनिया में शानदार योगदान देने के लिए देश के सर्वोच्च पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित भी किया जा चुका हैं। अदनान ने ‘भर दो झोली मेरी’, ‘तेरा चेहरा’, ‘भीगी भीगी रातों में’, ‘मेरी याद रखना’, ‘सुन जरा’, ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ और ‘शायद यही तो प्यार है’ जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं, जो काफी पॉपुलर भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *