सोनीपत: उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि गांव बन्देपुर की राजस्व सम्पदा में सोनीपत से नरेला रोड पर 04 बाउंडरी वाल, 12 डीपीसी, 03 निर्माणाधीन मकानों का निर्माण करके अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिला नगर योजनाकार सोनीपत द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई।
तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण वा कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि यह अवैध कालोनी व निर्माण प्रोपर्टी डिलरों द्वारा विकसित की जा रही थीं। उन्होंने बताया कि प्रोपर्टी डीलर अवैध कॉलोनी काट कर उसमें प्लाट बेचते हैं, इसलिए इन प्रोपर्टी डीलरों से जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कालोनी में प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिससे आम जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे आए दिन पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरुआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें। अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी व निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी व निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। इस बारे में विस्तिृत जानकारी को लेकर जिला नगर योजनाकर कार्यालय सोनीपत, एचएसवीपी कॉम्पलैक्स, सैक्टर-15, सोनीपत में सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला नगर योजनाकार सोनीपत नरेश कुमार ने बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी अवैघ कॉलोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं। इस दौरान तोड़फोड़ की कार्रवाई में यज्जन चौधरी, सहायक नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा फील्ड स्टाफ व पुलिस बल मौजूद थे।