नई दिल्ली: मस्कट से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को खराबी के कारण आपात स्थिति में यात्रियों को उतारा गया। एयर इंडिया (Air India Flight) IX-442, VT-AXZ की इस फ्लाइट में 141 यात्री सवार थे। वहीं, चालक दल 06 सदस्य शामिल थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उड़ान से ठीक पहले विमान से धुंआ निकलता हुआ नजर आया।
विमान में धुआं किस कारण से आया इसकी जांच की जा रही हैं। उड़ान से ठीक पहले धुआं निकलने के कारण यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा हैं। इससे पहले 25 अगस्त को सिडनी से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराने पड़ी थी। हालांकि, यह इमरजेंसी लैंडिंग 50 साल के यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कराई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्लाइड का इस्तेमाल किया गया। यात्री इमरजेंसी स्लाइड के जरिए विमान से बाहर निकले।
Indian Air Force: अमेरिका में 400 चिनूक हेलीकॉप्टर ग्राउंड किए गए
डीजीसीए (DGCA) ने बताया कि इंजन में धुंआ पाए जाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान मस्कट से कोचीन के लिए रवाना हो रही थी। सभी यात्रियों के लिए अब दूसरी उड़ान की व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब इस घटना की जांच की जाएगी और मामले में उचित कार्रवाई होगी।
क्षमता बढ़ाने की तैयारी में एयर इंडिया
एयर इंडिया ने बीते दिन ही यह क्षमता बढ़ाने को लेकर एक अहम एलान किया था। एयर इंडिया ने अपने मौजूदा बेड़े में 25 नैरो-बॉडी एयरबस और 05 बोइंग वाइड-बॉडी विमान शामिल करने की योजना बनाई हैं। इससे एयर इंडिया के बेड़े में 25 फीसदी से ज्यादा का इजाफा होगा।