अक्षर पटेल को मिला दूसरे टेस्ट में मौका, 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट

Akshar Patel

मोहाली: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल Akshar Patel की टीम में वापसी हुई हैं। वहीं कुलदीप यादव को बिना मैच खिलाए टीम से बाहर कर दिया गया हैं। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइ टेस्ट होगा।

अक्षर ने पास किया फिटनेस टेस्ट:

अक्षर पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिसके चलते वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। क्रिकबज की खबर के मुताबिक, अक्षर मोहाली टेस्ट के दौरान रविवार, 6 मार्च को भारतीय टीम के साथ जुड़ गए थे। मोहाली में कुलदीप यादव को अक्षर के बैकअप ऑप्शन के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था।

टीम मैनेजमेंट का मानना हैं कि टीम को 3 बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत नहीं हैं। रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा सौरभ कुमार और अक्षर पटेल भी हैं। वहीं, आर अश्विन और जयंत यादव भी टीम में शामिल हैं।

टीम के चयन के समय फिट नहीं थे पटेल:

22 फरवरी को BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। तब बोर्ड ने कहा था कि अक्षर अभी रिहैब में हैं और पहले टेस्ट में चयन के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे। दूसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उनकी जांच की जाएगी

इसे भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की शानदार जीत: दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को 198 रन से दी मात, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

दिसंबर से टीम से बाहर थे Akshar:

अक्षर पटेल ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद स्ट्रेस रिएक्शन की वजह से वह मैदान से बाहर थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनको टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। अब अक्षर पूरी तरह से फिट हैं और बेंगलुरु टेस्ट में उनको प्लेइंग-XI में खेलते भी देखा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *